Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

UP : आधी रात रुका वाराणसी DM का तबादला, 4 और IAS इधर-उधर 

UP : Varanasi DM's transfer halted at midnight, many more DMs here and there

समरनीति न्यूज, लखनऊ : वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा का तबादला देर रात रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह पीएमओ की दखल बताई जा रही है। बताते हैं कि वाराणसी के कई बड़े प्रोजेक्ट अभी विचाराधीन हैं। इसलिए डीएम शर्मा को फिलहाल वाराणसी से न हटाने का फैसला हुआ है। बताते चलें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा का तबादला प्रयागराज मंडलायुक्त के पद पर किया था। इसे देर रात रद्द कर दिया गया है। कई और जिलाधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।

विजय विश्वास पंत अब प्रयागराज के आयुक्त

दरअसल, वाराणसी के डीएम का तबादला रद्द होने के कारण कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम का तबादला भी रद्द हुआ है। इसके साथ ही बदलाव करते हुए उन्नाव के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को अब विशेष सचिव खाद्य लखनऊ बना दिया गया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत अब प्रयागराज के आयुक्त होंगे। उद्योग निदेशक मनीष चौहान को आजमगढ़ का आयुक्त बनाया दिया गया है। बताते हैं कि सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : UP : यूपी में बड़े पैमाने पर IAS-PCS के तबादले, कई DM और मंडलायुक्त बदले 

ये भी पढ़ें : UP : कैबिनेट का फैसला, NCR जाने वाली गाड़ियों पर अब टैक्स बंद और ललितपुर में नई जेल