Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

सरकार के 100 दिन : बांदा पहुंचे मंत्री राठौर ने गिनाईं उपलब्धियां, घायलों से मिले

100 days of Yogi government : In-charge minister counted achievements in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी की योगी आदित्य नाथ सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता जेपीएस राठौर बांदा पहुंचे। यहां सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मंत्री श्री राठौर ने प्रेसवार्ता करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

100 days of Yogi government : In-charge minister counted achievements in Banda

मंत्री जेपीएस राठौर ने की प्रेसवार्ता

उन्होंने कहा कि सरकार ने 100 दिन में सुशासन, चुस्त-दुरूस्त कानून व्यवस्था और जनकल्याण के कार्यक्रम लागू किए हैं। इससे प्रदेश को बहुमुखी विकास की ओर अग्रसर किया गया है।

100 days of Yogi government : In-charge minister counted achievements in Banda

उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके बाद प्रभारी मंत्री राठौर ने मेडिकल कालेज पहुंचकर बांदा में शुक्रवार शाम हुए हादसे में घायल लोगों का हाल-चाल भी लिया। उनके उचित उपचार के निर्देश भी दिए। अधिकारियों को यथासंभव मदद करने को कहा। इस मौके पर बांदा के सदर विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अपडेट : बांदा हादसे में इन 6 लोगों की जानें गईं, 7 मौत से जूझ रहे..