Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

UP : सरयू में मिला 21 किलो का शिवलिंग, यह है खासियत, पढ़िए पूरी खबर..

UP : 21 kg Shivling found in Saryu in Mau, this is specialty, read full news

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दोहरीघाट में सरयू नदी पुल के नीचे एक शिवलिंग मिला है। यह शिवलिंग चांदी का है और पूर्व मातेश्वरी धाम के पास मिला है। बताया जा रहा है कि शिवलिंग चांदी और लाख का बना हुआ है। करीब आधा दर्जन गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने शिवलिंग का वजन कराया। लोगों ने शिवलिंग की पूजा भी की। वहीं थाने में भी पुलिसकर्मी इस शिवलिंग को भक्तिभाव के साथ देख रहे हैं। पूजन भी कर रहे हैं।

इलेक्ट्रानिक तराजू पर तोला

शिवलिंग को इलेक्ट्रानिक तराजू पर तोला गया। बताते हैं कि शिवलिंग के साथ प्लेट भी है। कुल वजन 21 किलोग्राम पाया गया है।

UP : 21 kg Shivling found in Saryu in Mau, this is specialty, read full news

ऐसे लोगों को मिला शिवलिंग

यह शिवलिंग कितना पुराना है। कहां का है और इसके ऐतिहासिक तथ्यों को जानने के लिए प्रशासन इसे बीएचयू और पुरातत्व विभाग से संपर्क स्थापित कर जांच कराएगा।

UP : 21 kg Shivling found in Saryu in Mau, this is specialty, read full news

हालांकि, अभी शिवलिंग को थाने में एक अलग मालखाने में रखा गया है। वहां खुद पुलिस वाले भी इसकी सुबह-शाम पूजा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पढ़िए- कानपुर में CM Yogi और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ी खास बातें, गाड़ी की Speed से पेट्रोल पंप तक 

बताते हैं कि 16 जुलाई की सुबह 7.30 बजे कस्बे के राममिलन अपने साथियों के साथ सरयू नदी में मछली पकड़ रहे थे। इसी बीच उन्हें नदी में ठोस चीज होने का एहसास हुआ। बाहर निकाला तो पता शिवलिंग था। जानकारी पर शिवलिंग को कस्बे में लाया गया। बताते हैं कि इसे बेचने की भी कोशिश हुई।

एसपी मऊ ने कही यह बात

हालांकि, बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे का कहना है कि दोहरीघाट थाने में स्वर्णकार विनोद वर्मा ने चेक करके बताया है कि शिवलिंग चांदी का बना है। उसके अंदर लाख भरा है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक तराजू से वजन किया तो शिवलिंग व प्लेट का वजन कुल 21 किलोग्राम मिला। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

ये भी पढ़ें : कानपुर : भाजपा नेत्री की 14 साल की संघ शाखा प्रमुख बेटी अक्षरा मिश्रा का शव लटकता मिला