Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Good News : अब ट्रेन का जनरल टिकट भी घर बैठे कराइये बुक

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति, न्यूज लखनऊः कानपुर समेत एनसीआर जोन के रेल यात्री अब घर बैठे अपने मोबाइल से ट्रेन का जनरल टिकट खरीद सकते हैं। एनसीआर जीएम एमसी चौहान ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का लोकार्पण कर सेवा की शुरुआत एनसीआर जोन में की है।

अब नहीं बर्बाद होगा लाइन में समय 

एनसीआर जीएम के लांच किए गए इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन में जनरल टिकट काउंटर की लाइनों में घंटों समय नहीं बर्बाद करना पड़ेगा। वह चंद मिनटों में अपने मोबाइल में यह एप डाउन लोड कर रेलवे का अनारक्षित रेल टिकट बुक कर सकता है।

ले सकते हैं प्लेटफार्म टिकट भी 

एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से जहां रेलवे का अनारक्षित टिकट घर बैठे बुक कर सकता है। वहीं वह इसी एप के माध्यम से प्लेटफार्म टिकट भी घर बैठे बुक कर सकता है, जोकि बुकिंग टाइम से तीन घंटे तक मान्य रहेगा।