Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Teachers Day : शिक्षक दिवस पर नन्हें-मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा

Teachers Day : Little ones showed their talents on Teachers' Day in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में चिल्ला रोड पर स्थित बीपीएमएस कैंपस में स्थित यूरोकिड्स स्कूल में आज टीचर-डे पर नन्हे-मुन्नें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। टीचर्स ने जहां बच्चों को आज के शिक्षक दिवस की महत्ता बताई। वहीं बच्चों ने अपनी टीचर्स को गिफ्ट दिए। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर संध्या कुशवाहा ने सरस्वती पूजन से किया।

बच्चों ने काटा केक

उन्होंने बच्चों को “सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र को दिखाकर उनके बारे में बताया। बच्चों ने केक काटकर आज के दिन को इंजाय किया। प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इसमें शिक्षिका निदा, अंशिका, महरुन आदि मौजूद रहीं। इसी तरह भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज के परिसर में शिक्षक दिवस मनाया गया। चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। साथ ही बच्चों को उनके व्यक्तित्म से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : प्रमुख सचिव ने बांदा ARTO के खास यातायात कलैंडर का किया विमोचन, सराहना भी..