Tuesday, May 21सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: traffic system

Banda : बांदा के बाबूलाल चौराहे पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम का उद्घाटन

Banda : बांदा के बाबूलाल चौराहे पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम का उद्घाटन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : आज बाँदा नगर के #बाबूलाल_चौराहे पर यातायात पुलिस बूथ एवं ट्रैफिक लाइट सिस्टम का शुभारंभ हो गया। माना जा रहा है कि इसके बाद यातायात व्यवस्था सुधरेगी। आम जनता को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसका उद्घाटन सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, आयुक्त आरपी सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने किया। उधर, इस मौके पर रजत सेठ, अंकित बासू, सीओ ट्रैफिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही चौराहे सार्वजनिक शौचालय का भी शुभारंभ हुआ है। ये भी पढ़ें : अमृत 2.0 योजना : बांदा को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, शहर को 24 घंटे पानी-वो भी बिना मोटर..   ...
बाइक से सादे कपड़ों में सड़क सुरक्षा की हकीकत परखने निकले आईजी आलोक सिंह तो उड़े यातायात पुलिस के होश..

बाइक से सादे कपड़ों में सड़क सुरक्षा की हकीकत परखने निकले आईजी आलोक सिंह तो उड़े यातायात पुलिस के होश..

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के पालन की हकीकत और पुलिस द्वारा नियमों का कितना पालन कराया जा रहा है, यह देखने के लिए कानपुर के आईजी आलोक सिंह खुद सादे कपड़ों में बाइक से शहर में घूमे। बिना किसी सूचना और बिना किसी मैसेज के आईजी श्री सिंह, सादे कपड़ों में एक पुलिस कर्मी के साथ बाइक से शहर की यातायात व्यवस्था की कई घंटे तक हकीकत परखते रहे। कई जगहों यातायात पुलिस कर्मियों को रोककर फटकारा भी। अचानक आईजी को सामने देखकर खुद यातायात पुलिस के जवान और थानेदार यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर यह सबकुछ हुआ कैसे। आईजी श्री सिंह ने लापरवाही पर यातायात पुलिस के जवानों को फटकार भी लगाई। बड़ा चौराहा, जरीब चौकी, विजयनगर पहुंचे  इस दौरान आईजी श्री सिंह ने शहर के राकेट तिराहा, बड़ा चौराहा, जरीब चौकी, सीटीआई, अफीमकोठी चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही को देखा। साथ ही एक प...