Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: the way to

सीबीएसई 10वीं के टॅापर सिद्धांत पैंगोरिया ने बताया कि कैसे हासिल की सबसे बड़ी सफलता..

सीबीएसई 10वीं के टॅापर सिद्धांत पैंगोरिया ने बताया कि कैसे हासिल की सबसे बड़ी सफलता..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, डेस्कः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। खास बात यह है कि देशभर से 13 बच्चों ने 500 में 499 अंक हासिल करते हुए टॅाप पोजीशन बनाई है। ये सभी टॅापर हैं। इनमें सबसे पहला नाम नोएडा के लोटस वैली स्कूल के सिद्धांत पैंगोरिया का है। 500 में से 499 अंक किए हांसिल  मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सिद्धांत पैंगोरिया लोटस वैली स्कूल में पढ़ते हैं और उन्होंने यह सफलता बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के हांसिल की है। कहा कि स्कूल में टीचर जो लैसन देते थे उसी को वह रिवाइज करते थे और इस तरह उन्होंने अच्छे नंबर हांसिल किए। उन्होंने टॅाप किया है, इसकी जानकारी उनके पिता ने उनको सबसे पहले दी। ये भी पढ़ेंः बोर्ड रिजल्टः हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी, इंटर में बागपत की तनु तोमर टॅापर...