Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: poor hand-writing

खराब हैंड-राइटिंग के चलते कोर्ट ने डाक्टर पर लगाया 5 हजार रुपए जुर्माना, डाक्टर ने बताई कुछ ऐसी वजह..

खराब हैंड-राइटिंग के चलते कोर्ट ने डाक्टर पर लगाया 5 हजार रुपए जुर्माना, डाक्टर ने बताई कुछ ऐसी वजह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, डेस्कः डाक्टरों की खराब लिखावट किसी से छिपी नहीं है बल्कि सोशलमीडिया पर भी इसपर कई जोक्स बन चुके हैं। अबकी बार इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बहराइच में तैनात मेडिकल अफसर पर खराब लिखावट के चलते 5 हजार जुर्माना ठोका है। इन डाक्टर महोदय ने दहेजहत्या के मामले में तैयार पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बेहद खराब लिखावट में तैयार किया था जिसे कोर्ट ने पढ़ने लायक नहीं माना। दरअसल, कोर्ट ने यह जुर्माना एक जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान लगाया है। जमानत पर सुनवाई के दौरान अदालत ने लगाया जुर्माना  बताया जाता है कि बहराइच के इमरजेंसी में तैनात मेडिकल अफसर डॉ रमाशंकर गुप्ता ने दहेज़हत्या मामले में महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट को खराब लिखावट के चलते कोर्ट ने पढ़ने लायक नहीं माना। इसके बाद कोर्ट ने डॉक्टर पर जुर्माना लगाया है। ये भी पढ़ेंः अस्पताल में चेकअप करते...