Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: mining mafia and businessmen on ‘wait and watch’ mode

बांदा में नई DM के आने से ‘वेट एंड वाच’ मोड पर खनन माफिया और कारोबारी भी..

बांदा में नई DM के आने से ‘वेट एंड वाच’ मोड पर खनन माफिया और कारोबारी भी..

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में अवैध खनन कोई नई बात नहीं है। इसमें भी कुछ नया नहीं है कि अक्सर जब नए कलेक्टर बांदा तबादला होकर आते हैं तो कुछ दिन के लिए अवैध खनन या तो बंद हो जाता है या फिर इसकी रफ्तार बेहद धीमी हो जाती है। माहौल टटोला जाता है, लेकिन इस बार बात बिल्कुल अलग है। बांदा में नवागंतुक डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आने का बड़ा साइड इफेक्ट सामने आ रहा है। शहर के आसपास होने वाला अवैध खनन फिलहाल रोक दिया गया है। खदानों से ट्रकों को बड़े संभालकर निकाला जा रहा है। माफियाओं और कारोबारियों की धड़कनें बढ़ीं दरअसल, बालू माफियाओं से लेकर कारोबारियों तक के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं। इसकी वजह है कि जिलाधिकारी की तेजतर्रार, सख्त और बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने वाले अधिकारी की छवि है। अधिकारी भी माहौल समझ रहे हैं। ये भी पढ़ें : UP : भाजपा नेता के 11 साल के बेटे की गोली म...