Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: made topper

CBSE बोर्ड- 10वीं के रिजल्ट में 1-2 नहीं, कुल 13 टॅापर, कई और होनहार भी सितारे बनकर चमके..

CBSE बोर्ड- 10वीं के रिजल्ट में 1-2 नहीं, कुल 13 टॅापर, कई और होनहार भी सितारे बनकर चमके..

Breaking News, Feature, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, डेस्कः सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। इसका रिजल्ट cbse.nic.in पर देखा जा सकता है। इस बार कुल 91.1 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में नोएडा के छात्र सिद्धांत पेनगोरिया टॉपर बने हैं जो कि लोटसवैली स्कूल के छात्र हैं। वहीं 5वें नंबर के टॉपर मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र वत्सल वार्ष्णेय रहे। वत्सल ने 499 अंक हासिल किए। इसी तरह केएल इंटरनेशनल के दीपांशु बिसरिया ने भी 497 अंक हासिल किए। बताया जाता है कि तीसरे नंबर पर 18 छात्रों का नाम शामिल है इनमें 11 लड़कियां हैं जबकि 7 लड़के हैं। यह हैं टॉपर्स के नाम   इस बार एक-दो नहीं कुल 13 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा में टॅाप किया है। इतना ही नहीं इन सभी ने 500 में 499 अंक हासिल किए हैं। 13 बच्‍चों में सिद्धांत पिंगोरिया के अलावा नोएडा के ही छात्र दिव्‍यांश वाधवा, म...