Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: lawyer’s scribe

फर्जी शस्त्र लाइसेंसः कानपुर में एसीएम दफ्तर का कारीगर और वकील का मुंशी गिरफ्तार

फर्जी शस्त्र लाइसेंसः कानपुर में एसीएम दफ्तर का कारीगर और वकील का मुंशी गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में फर्जी असलहा मामले में कस्टडी रिमांड में आए आरोपी जितेंद्र की निशानदेही पर एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीएम-6 के दफ्तर से हटाए जा चुके एक पुराने कारीगर और एक वकील के मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कस्टडी के दौरान एसआईटी के सामने आरोपी जितेंद्र ने यह खुलासा किया है कि 30 से ज्यादा फर्जी लाइसेंस ठेका लेकर बनवाने में ये दोनों आरोपी शामिल थे। इतना ही नहीं प्रति लाइसेंस आरोपी कारीगर जितेंद्र व लिपिक विनीत को 1 लाख रुपए मिले थे। फर्जी असलहा मामले में हुई कार्रवाई पुलिस लाइन में पत्रकारवार्ता के दौरान एसआईटी प्रभारी तथा एसपी क्राइम राजेश यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि 30 अगस्त तक एसीएम-6 कार्यालय में तैनात रहे कारीगर कानपुर शहर के लक्ष्मीपुरवा के रहने वाले विशाल प्रजापति और एक वकील के मुंशी बिठूर के तात्याटोपे नगर का रहने वाला जैकी उर्फ ज...