Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Karwa Chauth Moon rise Time-2020 :

Karwa Chauth Moon rise Time-2020 : जानिए ! करवा चौथ पर चंद्रोदय और पूजन का समय

Karwa Chauth Moon rise Time-2020 : जानिए ! करवा चौथ पर चंद्रोदय और पूजन का समय

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, लखनऊ : ज्योतिषियों की माने तो इस बार करवा चौथ पर वर्षों बाद विशेष योग बनते दिखाई दे रहे हैं। ये सभी योग लोगों को पूरे शिव परिवार का आशीर्वाद प्रदान करने वाले होंगे। आज बुधवार को करवा चौथ चतुर्थी की तिथि के दिन पड़ रहा है। इसलिए इसका महत्व पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके बाद रात में चांद देखकर अपना व्रत को तोड़ती हैं। दरअसल, ये व्रत सूर्यों से पहले शुरू होता है और इसे चांद को देखकर तोड़ा जाता है। इन शहरों में इतने बजे होगा चंद्रोदय ज्योतिषियों का कहना है कि आज करवा चौथ यानि आज के दिन लखनऊ में चंद्रोदय रात 20:00:59 मिनट पर होगा। वहीं चंद्रास्त रात 09:20 पर हो जाएगा। कानपुर में चंद्रोदय रात 20:03:59 मिनट पर होगा। जबकि चंद्रास्त रात 09:22 बजे होगा। ये भी ...