Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Illegal Mining in Kanwara Mine and Lahurehta Mine on UP-MP Border

अवैध खनन : बांदा में कनवारा और लहुरेहटा खदानों पर खुलेआम उड़ रहीं नियमों की धज्जियां

अवैध खनन : बांदा में कनवारा और लहुरेहटा खदानों पर खुलेआम उड़ रहीं नियमों की धज्जियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में अवैध खनन के चक्कर में बीते 2 से 3 वर्षों में एक दो नहीं बल्कि 3 खान अधिकारी निलंबित हो चुके हैं। एक अपर पुलिस अधीक्षक निलंबित होकर गए। इसके बावजूद कुछ बालू खदानों पर अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सूत्रों का कहना है कि जिले में दो खदानों पर इस समय खुलेआम एनजीटी नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सूत्र बताते हैं कि खुलेआम अवैध रूप से सीमांकन रेखा से बाहर जाकर अवैध खनन हो रहा है। हालांकि, कछ दन पहले प्रशासन ने कार्रवाई की थी। कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर अवैध खनन शुरू हो चुका है। बताते चलें कि बीते वर्षों में भी इन खदानों पर सख्त कार्रवाई हुई हैं। कनवारा और लहुरेहटा खदानों पर अवैध खनन तेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर से सटी कनवारा खदानों में अवैध खनन रूप से खनन जारी है। कुछ दिन पहले एक माफिया किस्म के कारोबारी के दबंगई की खबरें प्रकाश...