Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 52nd Convocation

52वें दीक्षांत समारोह में पहली बार 200 से अधिक छात्रों को पीएचडी की उपाधि, 1626 को मिलेगी डिग्री..

52वें दीक्षांत समारोह में पहली बार 200 से अधिक छात्रों को पीएचडी की उपाधि, 1626 को मिलेगी डिग्री..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः आईआईटी के 52वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों जोरशोर से चल रही हैं। इस दौरान पहली बार 200 से अधिक छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। खास बात यह है कि इनमें 51 छात्राएं भी शामिल हैं और शायद यह पहला मौका है जब इतनी ज्याजा संख्या में छात्राओं ने पीएचडी की है। यह समारोह 28 जून को होने वाला है। मुख्य अतिथि होंगे बीवीआर मोहन रेड्डी   इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (आईआईटी) के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि आईआईटी के इस दीक्षांत समारोह में 1626 छात्रों को डिग्री प्रदान की जानी है जबकि 601 छात्रों को पीजी की डिग्री प्रदान की जाएगी। डा टेसी थॉमस सुधा मूर्ति तथा पुलेला गोपीचंद को मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में प्रेजिडेंट गोल्ड मैडल सोमेश्वर जैन और डायरेक्टर गोल्ड मैडल सुनील कुमार जैन तथा अनंत नारायण वत्स को दिया जा...