Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सीतापुर की खबर

सीतापुर में ANM सेंटर में भीषण आग, लाखों के उपकरण-फर्नीचर, फाइलें राख

सीतापुर में ANM सेंटर में भीषण आग, लाखों के उपकरण-फर्नीचर, फाइलें राख

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, सीतापुर
समरनीति न्यूज, सीतापुर : सीतापुर के रोटिगोदाम स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जबतक दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, वहां रखें कंप्यूटर आदि उपकरण, फाइलें और फर्नीचर जलकर राख हो गए। भीषण ढंग से लगी आग में लाखों के नुकसान का अनुमान आग इतनी भीषण रही कि वहां रखा फर्नीचर अबतक सुलग रहा है। जानकारी के अनुसार एएनएम के प्रशिक्षण का स्टॉक और प्रशिक्षण की सामग्री जलकर राख हो गई है। सीतापुर के सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फायर एक्सटिंगुशर लगे थे लेकिन बाहर से उनमें लॉक था। कहा जा रहा है कि अगर लॉक न होता तो आग पर समय से काबू पा लिया गया होगा। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ये भी पढ़ें : प्रेमिका की सहेली ने शारीरिक ...