Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: शुगर मिल

बड़ी खबरः अब शुगर मिल्स के ‘वेस्ट’ से जलेंगे गांवों में घरों के चूल्हे, प्रेसमेड से बनेगी बायोगैस व सीएनजी

बड़ी खबरः अब शुगर मिल्स के ‘वेस्ट’ से जलेंगे गांवों में घरों के चूल्हे, प्रेसमेड से बनेगी बायोगैस व सीएनजी

Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट की ओर से एक अच्छी खबर आ रही है। इंस्टीट्यूट में प्रेसमेड से बायो गैस व सीएनजी बनाने की तकनीकि विकिसत की है। इतना ही नहीं बुधवार को इंस्टीट्यूट में प्रेसमेड से बायो गैस तैयार करके इसके द्वारा चूल्हा जलाकर भी दिखा दिया गया। दूसरी ओर शुगर एक्सपर्ट ने पायलेट प्रोजेक्ट लगाकर 50 केजी प्रेसमड से 450 बायो सीएनजी बनाई है। इस बात की जानकारी एनएसआई डायरेक्टर प्रो. नरेंद्र मोहन अग्रवाल ने दी। श्री अग्रवाल ने बताया है कि इस टेक्नोलॉजी से ग्रामीण क्षेत्र में किसान अपने घरों में बायोगैस का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। करीब एक केजी बायो सीएनजी बनाने में 18 से 20 रुपए खर्च होंगे। नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट ने प्रेसमेड से बायो गैस व सीएनजी बनाने की तकनीक विकसित की  उन्होंने बताया है कि संस्थान की शिखा सिंह व प्रोफेसर सीमा परोहा ने मिलकर इस बायो गैस व सीएनजी के ...