Tuesday, May 21सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बालिका श्री योजना

घपला : बालिका श्री योजना के बॉन्ड गायब-दो का भुगतान भी, DM ने जांच के दिए आदेश

घपला : बालिका श्री योजना के बॉन्ड गायब-दो का भुगतान भी, DM ने जांच के दिए आदेश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संचालित सरकार की बालिका श्री योजना में बड़ा घपला सामने आया है। बालिकाओं के कुछ 397 NSC बॉन्ड बांदा में सरकारी कार्यालय से गायब हैं। कहा जा रहा है कि दो बॉन्ड का डाक विभाग से भुगतान भी कर लिया गया है। प्रकरण के सामने आने के बाद बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पूरे प्रकरण की जांच को एक कमेटी गठित की है। 2005 सरकारी की बालिका श्री योजना से बने थे बॉन्ड जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 में सरकार की बालिका श्री योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत निर्धन परिवारों में जन्मी बेटियों के नाम 800 रुपए की एफडी हुई थी। बच्चियों के 18 साल पूरे होने पर यह रुपए उन्हें आगे की शिक्षा को दिए जाते। बताते हैं कि बांदा जिले में लगभग 2 हजार से ज्यादा बच्चियों के नाम एफडी हुई थी। ये भी पढ़ें : UP Politics : सपा में एक और इस्तीफा, मौर्य के बाद मह...