Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: दुष्प्रभाव

पॉलिथीन दे रही कैंसर, शुगर और हार्ट अटैक जैसे घातक रोग को बढ़ावा

पॉलिथीन दे रही कैंसर, शुगर और हार्ट अटैक जैसे घातक रोग को बढ़ावा

उत्तर प्रदेश, कानपुर, सेहत
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर में धरा और मानव शरीर के अंदर तक समा चुकी पॉलिथीन के दुष्प्रभाव अब बीमारियों के रूप में सामने आने लगे हैं. इसमें मौजूद कार्बन और अन्य केमिकल शरीर में प्रवेश कर ब्लड के साथ बॉडी में घूमते रहते हैं, जो आगे चलकर कैंसर का बड़ा कारण बनते हैं. पीने के पानी से लेकर, चाय और अन्य खाद्य पदार्थ पॉलिथीन में पैक करके बेचे जा रहे हैं. एक स्टडी में सामने आया है कि पॉलिथीन में रखा खाद्य पदार्थ और पानी पीने से एंडोक्राइन डिसरेप्टर डिजीज होने से हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं. धरती के अंदर तक पहुंच गई है पालीथिन   पॉलिथीन ने कानपुर की धरती के अंदर भी प्रदूषण फैलाया है. इसके चलते मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर हो गई है. इसके अलावा बारिश के मौसम में भी वाटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है. वजह साफ है कि पॉलिथीन मिट्टी के अंदर तक समा चुकी है. इससे पानी को जमीन के अंदर जाने से रोकने में पॉ...