Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्र नेताओं ने निकाली यात्रा, धूमधाम से प्राण-प्रतिष्ठा का संकल्प

Student leaders took out yatra in Banda took pledge of consecration with much fanfare

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में छात्र संघ नेताओं ने आज बड़ी पैदल यात्रा निकाली। छात्र नेताओं ने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़े ही उत्साह से मनाने की अपील की। यह यात्रा बांदा मुख्य बाजार से होकर भी निकली। छात्र नेताओं ने इस दौरान शहर के लोगों का तिलक कर उन्हें पर्चे भी बांटे। कहा कि 22 जनवरी को जहां तक संभव हो सभी लोग अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा धारण करें।

छात्र नेताओं ने की यह अपील

जैसे धोती-कुर्ता पहनकर और तिलक लगाकर ही घरों से निकले। दीप जलाकर दीवाली जैसा जश्न मनाएं। गरीबों के पास जाकर वस्त्र-भोजन और मिठाई बांटे। छात्र नेताओं की यह यात्रा पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय से शुरू हुई।

बांदा से अहमदाबाद को निकले युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला, हत्या की आशंका

फिर बालखांडीनाका होते हुए महर्षि देवी मंदिर के सामने से चौक बाजार से कोतवाली के पास छोटी बाजार पहुंची। वहां इसका समापन हुआ। छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा सभी शहरवासी शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार की तरह प्राण प्रतिष्ठा का दिन मनाएं। इस मौके पर छात्र नेता अभय प्रताप सिंह, सुशील त्रिवेदी, शैलेंद्र वर्मा, दीपक गुप्ता, यश राज, दीपक गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, हरिओम सिंह, योगेंद्र सिंह पाल, सुभांशु सिंह चौहान, देवेश मोनू, भूपेंद्र यादव, बाबू राम निषाद, उदय प्रताप सिंह, सुधांधु खरे, शिवा शुक्ला, आशीष सोनकर, राहुल सिंह, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा जेल : पड़ोसी की हत्या में उम्रकैद काट रहे कैदी की मौत