Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जेल में ‘हक हमारा भी तो है’ के तहत लगा कैंप

Prisoners in Banda Jail understood legal nuances, awareness campaign of District Legal Services Authority

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए ‘हक हमारा भी तो है’ के तहत खास जागरुकता अभियान चलाया। यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (लखनऊ) के आदेश पर चलाया गया। जिला कारागार बांदा में भी अभियान के तहत जागरुकता शिविर लगा।

सरल तरीके से दी कानूनी जानकारी

इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बीडी गुप्ता के साथ जिला कारागार के प्रभारी अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। प्रभारी जेल अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि जेल में 18 साल से कम उम्र के बंदियों को कानूनी सलाह के साथ पूरी जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें : खास खबर : बांदा जेल की चार दीवारी में गौवंश को नया जीवन और समाज को बड़ा संदेश दे रहे अधिकारी

जेल अधीक्षक वीरेन्द्र वर्मा ने यह भी बताया कि करीब 1 घंटे चले इस शिविर में बड़े ही व्यापक और सरल तरीके से बंदियों को कानूनी मदद के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जेल में यह शिविर लगातार 12 नवंबर तक चलेगा।