Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

मायावती ने खाली किया बंगला, योगी को भिजवाई जानकारी

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती।

लखनऊः  पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने संबंधित उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपना सरकारी बंगला नंबर-6, (लालबहादुर शास्त्री मार्ग) खाली कर दिया है। इसकी जानकारी खुद माया के निजी सचिव द्वारा दी गई है। मायावती ने यह कदम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद उठाया है जिसमें सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगलों को तत्काल खाली करने के आदेश दिए गए थे।

स्पीड पोस्ट के जरिए बंगले की चाबियां राज्यसंपत्ति विभाग को भेजीं   

बंगले की चाबियां उन्होंने स्पीड पोस्ट से राज्य संपत्ति अधिकारी को भेज दी हैं। मायावती के निजी सचिव मेवालाल गौतम ने एक प्रेसनोट के जरिए इसकी जानकारी दी। बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पूर्व सीएम मायावती ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है।

 माया के निजी सचिव मेवालाल गौतम ने प्रेसनोट जारी कर दी जानकारी  

मेवालाल गौतम ने पत्र में बताया है कि स्पीड पोस्ट राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी को रिसीव भी हो गया है और साक्ष्य के दौरान पर 6, कालीदास मार्ग के बिजली के बिल भी लगाए गए हैं। बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेज दिया गया है।