Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के आईपीएस राजा बाबू सिंह बने ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक

आईपीएस राजा बाबू सिंह।

समरनीति न्यूज, डेस्कः मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार राज्य की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर लगातार तबादलों का क्रम जारी रखे हुए है। रविवार को जारी तबादलों की सूची में मध्यप्रदेश में सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें बांदा के रहने वाले राजा बाबू सिंह को ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गृहजनपद बांदा में खुशी की लहर 

अपनी तेजतर्रार छवि के लिए पहचाने जाने वाले श्री सिंह 1994 बैच के आईपीएस हैं और उनकी ग्वालियर तैनाती को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उधर, उनके गृह जनपद बांदा में उनकी तैनाती को लेकर चर्चा रही। लोगों ने उनको ग्वालियर तैनाती के लिए बधाई दी है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में भीषण हादसा, कार सवार माता-पिता और जवान बेटे की मौके पर ही मौत, मृतकों में प्रधानाध्यापिका शामिल

उधर, मोबाइल पर हुई बातचीत में आईपीएस अधिकारी राजा बाबू सिंह ने कहा कि अपराधियों और गुंडों के खिलाफ कड़ी और सख्त कार्रवाई उनकी प्राथमिकता में रहेगा। ऐसे प्रयास किए जाएंगे ताकि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा पैदा हो।

ये भी पढ़ेंः संसद में शार्ट और टाइट ड्रेस में पहुंची महिला सांसद सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, बोलीं-कोई फर्क नहीं

उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर सख्ती से लगाम कसी जाएगी। साथ ही महिला सुरक्षा पर भी काम कराया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि युवा शक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी कैंप कराए जाएंगे।