Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 46 हजार लोगों ने आवास लौटाए- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत, स्मार्ट सिटी और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ पर राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने देश के विकास में जनता के योगदान का जिक्र किया। कहा कि लोग समृद्ध हो रहे हैं और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं वापस लौटा रहे हैं। कहा कि यूपी में 46 हजार लोगों ने सरकार द्वारा मिले प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए। कहा कि  रेलवे यात्रा की सब्सिडी 40 लाख से अधिक लोगों ने छोड़ दी।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा “जाके पैर न फटी बेवाई, ता का ताने पीर पराई।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यूपी की जनता ने सांसद बनाया है। मुझ पर आरोप है कि चौकीदार नहीं, भागीदार हूं। मोदी ने राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा। कहा कि ‘जाके पैर न फटी बेवाई, वो का जाने पीर पराई’। साथ ही कहा कि इस इल्जाम को इनाम मानता हूं। क्योंकि हर गरीब के सपनों का भागीदार हूं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि निकायों का बॉन्ड आर्थिक निर्भरता बढ़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 27 मेयर को सम्मानित किया। हांलाकि इनमें यूपी का कोई मेयर नहीं था। प्रधानमंत्री ने 3897 करोड़ की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। साथ ही 8 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, शहर से लेकर गांवों तक प्रदेश विकास की राह पर है।