Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

सावधान-2 : अभी यूपी से टला नहीं तूफान का खतरा

आंधी तूफान के दौरान खराब मौसम। (प्रतिकात्मक फोटो)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के जिलों में आंधी-तूफान की आशंका बरकरार 

समरनीति न्यूजः यूपी में आंधी-तूफान का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए घर से निकलने पर मौसम का मिजाज जरूर देख लें। अगर आपको लगे कि मौसम ठीक नहीं है तो आंधी-तूफान में बरती जाने वाली सावधानियां जरूर बरतें। ताकि आप सुरक्षित रह सकें। कुछ दिन पहले मौसम विभाग ने 13 जिलों में तूफान और आंधी की आशंका जाहिर करते हुए अलर्ट जारी किया था जो अभी कायम है।

कुछ दिन पहले भी जारी किया था मौसम विभाग ने अलर्ट 

इस अलर्ट के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जाहिर की गई थी। साथ ही कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी की भी बात कही गई थी। बीते दिनों बारिश और आंधी आई थी। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। बुंदेलखंड में जहां पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया था और यूपी के बाकी हिस्सों में भी हालात कुछ ऐसे ही थे। बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। पारा भी खिसककर राजधानी व आसपास के इलाकों में 40 डिग्री तक लौट आया है।

(संबंधित खबरें) सावधानः यूपी में 24 घंटे में आ सकता है तूफान

इधर दो दिन से गर्मी फिर उफान पर लौट आई है। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि तूफान की आशंका अभी बरकरार है इसलिए सावधानियों को अनदेखा न करें। सावधानी जरूर बरतें। बताते चलें कि मौसम विभाग पहले प्रदेश के 13 जिलों में आंधी-तूफान की आशंका जाहिर कर चुका है। इसलिए लोगों को सावधान किया गया है कि खराब मौसम के तहत अपना ख्याल रखें।

(संबंधित खबरें) बुंदेलखंड समेत पश्चिमी उत्तरप्रदेश में फिर करवट बदल सकता है मौसम

आंधी-तूफान के दौरान ये सावधानियां बरतेंः 

  • जहां तक संभव हो घर से न निकले। जरूरी हो तो किसी पेड़ या कमजोर दीवार-छज्जे के नीचे आश्रा न लें। 
  • घर में बिजली के किसी उपकरण को हाथ न लगाएं। संभव हो तो टीवी आदि को पहले ही बंद कर दें। 
  • छत पर रखे सामान को पहले ही हटा लें। आंधी में यह सामान उड़कर गिरने पर चोट दे सकता है। 
  • अगर आप बाहर हैं और वाहन में सवार हैं तो वाहन से बाहर न निकलें। 
  • जर्जर भवनों और बिजली के खंभों और तारों से दूर ही रहें।