Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

कांग्रेस का सरकार पर मीडिया प्रतिबंध का आरोप, प्रसारण मंत्री ने आरोप किए खारिज

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः आज लोकसभा में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर मीडिया की आवाज दबाने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करने का बड़ा आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस के इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए केंद्र सरका के सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस आरोप को निराधार बताया। लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक निजी समाचार चैनल से 3 वरिष्ठ पत्रकारों के कथित इस्तीफे का मुद्दा उठाया। खड़गे ने आरोप लगाया है कि मौजूदा केंद्र सरकार मीडिया की आवाज दबाने, उसे डराने और धमकाने का काम कर रही है। इस दौरान विपक्ष के कई सदस्य कांग्रेस नेता खड़गे का साथ देते नजर आए।

ये भी पढ़ेः सोनिया-राहुल से मुलाकात के बाद ममता बोलीं, पीएम बनना नहीं बल्कि भाजपा को रोकना मकसद

कांग्रेस नेता ने सदन में दावा किया कि मौजूदा सरकार में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बार-बार हमला हो रहा है। यह पूरी तरह से भारतीय संविधान और यहां के गौरवशाली लोकतंत्र के पूरी तरह से खिलाफ है। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री राठौर ने कहा कि आजकल यह चलन हो गया है कि कुछ भी होता है तो उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाता है। कहा कि सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है तो निजी मीडिया के संस्थानों के मामले में भी सरकार को दोषी ठहरा रहा है। बताते चलें कि एक निजी चैनल के दो न्यूजकर्मी, मैनेजिंग एडीटर और एक एंकर को अचानक अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।