Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

नयागंज सर्राफा बाजार में श्री गणेश महोत्सव की धूम..

कानपुर नयाबाजार में स्थापित पंडाल में गणेश महोत्सव में आरती करते श्रद्धालु।

समरनीति न्यूज, कानपुरः नयागंज सर्राफा बाजार में आज श्री गणेश महोत्सव की धूम मची रही। इस दौरान श्री गणेश महोत्सव समिति की ओर से एक बाल मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल मेले की झांकियां देखने के लिए बच्चे भी मौजूद रहे।

कानपुर नयाबाजार में स्थापित पंडाल में गणेश महोत्सव में आरती करते श्रद्धालु।

बताया जाता है कि बीते 34 वर्षों से कानपुर सर्राफा कमेटी के तत्वाधान से नयागंज सर्राफा बाजार में श्री गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मेले में 13 सितंबर से स्थापित मूर्तियों की विसर्जन यात्रा 17 सितंबर सोमवार को निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभीः कानपुर से बिधनू की नहर में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, तीसरा बाल-बाल बचा

इस यात्रा की शुरूआत मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ शुरू होगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जाता है कि इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण इस यात्रा में शामिल होंगे। आयोजन समिति ने पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी है। ताकि सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।

गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सजावट के बीच गुजरते लोग व झांकियां।

यह यात्रा बिरहाना रोड, फूलबाग होते हुए मेघदूत के सामने से पदम् अपार्टमेंट के सामने से जेल रोड पहुंचेगी। वहां से यात्रा ग्रीन पार्क के पीछे परमट काली मठिया पर पहुंचकर संपन्न होगी। नटवर मिश्रा, सोनू मराठा, विपिन वर्मा, हरसित बाजपेई, अजय शर्मा, प्रेम प्रकाश मिश्रा, मुकुल वर्मा आदि मौजूद रहे।