Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

डेंगू, चिकुनगुनिया, फ्लू का होम्योपैथी इलाज- डा. हेमंत मोहन

डेंगू जैसी बीमारियों में होम्योपैथिक इलाज की जानकारी देते चिकित्सक।

समरनीति न्यूज, कानपुरः बरसात के मौसम में गर्मी डेंगू, चिकुनगुनिया और मलेरिया के साथ-साथ विचित्र बुखार जैसी बीमारियों का कारण बन जाती है। डेंगू, चिकुनगुनिया एडीज मच्छर के काटने से होता है और मलेरिया मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से होता है। इन बीमारियों से होम्योपैथिक के जरिये भी निपटा जा सकता है। ये बातें आरोग्यधाम के डाक्टर हेमंत मोहन व डा. आरती मोहन ने कहीं।

ये भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ के हत्थे गाजियाबाद में चढ़े बुंदेलखंड के दो मुन्नाभाई, एक डाक्टर की कीमत वसूलते थे 25 लाख

इन बीमारियों के लक्षण के बारे में बाते करते हुए डाक्टर हेमंत ने बताया कि इन बीमारियों में होम्योपैथिक दवाओं के कारगर होने की जानकारी दी। वहीं डा. आरती ने कहा कि डेंगू से आंखों में दर्द, फोटोफोबिया और कमजोरी व भूख न लगने जैसे लक्षण सामने आते हैं। डा. अली अब्बास ने कहा कि डेंगू को होम्योपैथी के जरिये काफी हद तक रोका जा सकता है। इस मौके पर डा. अभिषेख सिंह भी मौजूद रहे।