Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

‘शक’ में अभिनय करते दिखेंगे कानपुर के आई सर्जन..

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नाटक के निर्देशक राघव त्रिपाठी, अधिवक्ता अनूप दिवेदी व कलाकार।

समरनीति न्यूज, कानपुरः  नई तकनीकि के साथ होगा नाटक शक A Drama you can not imagine का मंचन रविवार शाम राघवेंद्र स्वरूप आडिटोरियम में किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए नाटक ’शक’ के निर्देश राघव त्रिपाठी ने दी। इस नाटक की पटकथा खुद श्री त्रिपाठी ने लिखी है और वह स्वयं इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

प्रेसकांफ्रेस के मौके पर रूबरू हुए कलाकार और निर्देशक 

‘चीनी कितने चम्मच’ जैसे नाटक का सफल निर्देश कर चुके श्री त्रिपाठी ने बताया कि 45 मिनट के इस नाटक में तीन कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा। इसमें अभिनेत्री की भूमिका आकांक्षा शुक्ला निभा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने लगाई फांसी..

आकांक्षा का कहना है कि यह एक पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारिक कहानी है जो अक्सर हर घर में किसी न किसी रूप में सामने आती है। इस नाटक में अभिनेता के रूप में शान खान रहेंगे।

खास बात यह है कि इसमें कानपुर के आई सर्जन डा. अवध दुबे का भी अभिनय देखने को मिलेगा। पत्रकार वार्ता में कहानीकार मृदुल पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप दिवेदी, राजीव भाटिया, राहुल प्रताप, धीर सिंह आदि मौजूद रहे।