Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः मुख्यमंत्री योगी ने किया कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारंभ

cm yogi in kanpur
कानपुर से दिल्ली के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री प्रभु।

समरनीति न्यूज, कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को कानपुर से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा का शुभारंभ किया। योगी की मौजूदगी में कानपुर के अहिरवा एयरपोर्ट पर उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के साथ स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि विकास के लिए हवाई कनेक्टिविटी एक जरूरत बन गई है क्योंकि इससे समय की बहुत बचत होती है। सीएम ने कहा कि कानपुर जैसे औद्योगिक शहर को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। कहा कि इससे विकास और ज्यादा गति मिलेगी। इतना ही नहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घरेलू उड़ानों के लिए हिंडन/जेवर में सिविल टर्मिनल भी बनाया जा सकता है जिससे निश्चित रूप से दिल्ली में दबाव कम होगा।

कहा कि यूपी के इलाहाबाद, वाराणसी एवं कानपुर की फ्लाइट को हिंडन से जोड़ा जा सकता है। सीएम ने कहा कि कानपुर को देश के प्रमुख शहरों जैसे सूरत, अहमदाबाद, बंगलोर, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता से जोड़ने के बाद उद्योग पतियों और व्यापारियों को काफी लाभ होगा। इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस हवाई उड़ान से कानपुर के व्यापारियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। कहा कि जून 2018 माह में एविएशन सेक्टर में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई। प्रभु ने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए देशभर में कार्गो हब बनाने का कार्य चल रहा है। कहा कि यूपी के सभी हवाई अड्डों पर प्रदेश के लोकल उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से नेपाल के लिए शीघ्र हवाई सेवा प्रारम्भ की जाएगी।