Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर में लीकेज टैंक फटने से छह की मौत, दो झुलसे

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बिजनौरः बुधवार को शहर में नगीना रोड पर एक पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में लीकेज टैंक में वेल्डिंग करते हुए टैंक फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में लीकेज सिलेंडर में वेल्डिंग के दौरान हादसा 

बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र में नगीना रोड पर स्थित मोहित पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री है। वहां आज सुबह रोज की तरह काम चल रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में मिथेन गैस का टैंक लीक हो गया।

ये भी पढ़ेंः आईपीएस सुरेंद्र दास की आत्महत्या में नया मोड़, अधिवक्ता ने कोर्ट में मुकदमे की अर्जी दी

पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में लीकेज हुए टैंक पर वेल्डिंग काम का हो रहा था। इसी दौरान टैंक फट गया। इससे वहां मौजूद 6 कर्मचारी रवि, लोकेंद्र सिंह, बाल गोविंद, कमलवीर, विक्रांत और चेतराम की मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः एसी/एसटी एक्ट मामले में कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर गिरफ्तार

वहीं गजेंद्र और सत्यपाल बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।