Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर जिला कारागार में महिला-पुरुष बंदियों ने सीखा योग

in Bijnor Male and female prisoners did yoga in district jail

समरनीति न्यूज, बिजनौर : जिला कारागार में बंदियों के शारीरिक एवं मानसिक उत्थान के लिए आर्ट आफ लिविंग संस्था की ओर से एक 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महिला बंदियों के लिए अलग और पुरुष बंदियों के लिए अलग-अलग शिविर लगाए गए। प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में यह प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। प्रशिक्षकों ने योग सिखाने के साथ ही महिला-पुरुष बंदियों को इसकी महत्ता भी बताई।

in Bijnor Male and female prisoners did yoga in district jail

बताया कि कैसे योग करके खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखा जा सकता है। योग प्रशिक्षण शिविर में 40 पुरुष बंदियों के साथ 45 महिला बंदियों ने हिस्सा लिया। जेल अधीक्षक श्री सिंह ने संस्था के प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। बंदियों से रोज योग करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर पुरुष प्रशिक्षक सुबोध भार्गव, सर्वेश कश्यप, हितेश कुमार, शुभम शर्मा तथा महिला प्रशिक्षकों में रश्मि गुप्ता, रचना पाल ने योग सिखाया।

ये भी पढ़ें : अभियंता का खुलेआम ड्यूटी पर बीयर पीते वीडियो वायरल, सस्पेंड