Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी, 60 घंटे बाद भी व्यापारी का सुराग नहीं

प्रदीप अपहरण कांड के जल्द खुलासे को लेकर डीआईजी मनोज तिवारी को ज्ञापन सौंपते व्यपार मंडल के पदाधिकारी।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के चिल्ला रोड स्थित टाइल्स शोरूम के मालिक प्रदीप सिंह के अपहरण को 60 से ज्यादा घंटे का समय बीत चुका है। इस मामले में अपह्रत व्यापारी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हांलाकि पुलिस ने क दिन पहले मध्यप्रदेश में खड़ी मिली अपहरण में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया था।

ये भी पढ़ेंः अपह्रत प्रदीप को लेकर आसपास ही कहीं छिपे बैठे हैं अपहरणकर्ता ! पुलिस ने कर रखी है तगड़ी घेराबंदी 

बताया जाता है कि पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें गठित करके अपह्रत प्रदीप की तलाश के लिए लगा रखी हैं। वहीं एडीजी इलाहाबाद जोन व डीआईजी और एसपी एस आनंद खुद मामले में पल-पल की मानिटरिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः  बड़ी खबरः बांदा में शुक्रवार देर रात टाइल्स शोरूम के मालिक का अपहरण 

उधर, जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज इस संबंध में डीआईजी मनोज तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपह्रत व्यापारी की बरामदगी की मांग की है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने डीआईजी श्री तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 48 से ज्यादा समय बीत चुका है।

ये भी पढ़ेंः अपह्रत प्रदीप को लेकर आसपास ही कहीं छिपे बैठे हैं अपहरणकर्ता ! पुलिस ने कर रखी है तगड़ी घेराबंदी

अबतक अपह्रत व्यापारी का कुछ पता नहीं चला है। साथी को लेकर सभी व्यापारी चिंता में हैं। साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द अपहरण की वारदाता का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे।

ये भी पढ़ेंः 36 घंटे बाद लगभग 120 किमी दूर मिली व्यापारी प्रदीप के अपहरण में प्रयुक्त इनोवा कार

इस मौके पर व्यापारी नेता एवं सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश, महामंत्री कमलेश कुमार गुप्ता, प्रेम गुप्ता, रामकिशोर शिवहरे, डा. दिनेश साहू, इंद्रेश जड़िया, निखिल सक्सेना, निर्भय गुप्ता, संतोष अनशनकारी, विष्णु गुप्ता, संजय जड़िया, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, राम प्रकाश सोनी आदि मौजूद रहे।