Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह की तैयारियां

समरनीति न्यूज, बांदाः कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आजकल चतुर्थ दीक्षान्त समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसएन पुरी होंगे। विश्वविद्यालय का यह चौथा दीक्षांत समारोह बुधवार 26 सितंबर को होगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसएल गोस्वामी ने दी।

कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होगा चतुर्थ दीक्षांत समारोह 

मुख्य अतिथि प्रो. पुरी केंद्रीय कृषि विश्वविद्यलय इंफाल, मणिपुर के लगभग 10 वर्ष से ज्यादा तथा इससे पहले महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ राहुरी, महाराष्ट्र के कुलपति रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः 36 घंटे बाद लगभग 120 किमी दूर मिली व्यापारी प्रदीप के अपहरण में प्रयुक्त इनोवा कार  

डा. गोस्वामी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर पुरी का दीक्षांत समारोह में आना गौरव की बात है और उनके कार्यों व अनुभव से कृषि विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड को किसी न किसी रूप में लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः सिक्किम के पहले एयरपोर्ट ‘पाक्योंग’ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन