Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ह्रदय गति रुकने से स्वास्थ्य कर्मी की मौत

Health worker dies due to heart failure in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में आज सोमवार को एक घटनाक्रम में स्वास्थ्य कर्मी की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। इससे बाकी स्टाफ में खलबली मच गई। यह घटना उस वक्त हुई, जब क्षेत्र के इनगुवा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड बाय लाल बहादुर श्रीवास्तव (53) आज सुबह घर से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ। इसके बाद वह रुके और एक दुकान पर जाकर कुर्सी पर बैठ गए। कुछ देर बाद उन्होंने अचानक दम तोड़ दिया।

भीती में ड्यूटी जाते वक्त घटना

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रसून जायसवाल ने बताया है कि इगुवा में तैनात वार्ड बॉय लाल बहादुर श्रीवास्तव की ड्यूटी क्षेत्र के ग्राम भीती में ड्यूटी लगी थी। वहां जाते वक्त उनके सीने में दर्द उठा और वह बैठ गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि वह मूल रूप से गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। अपने पीछे पत्नी सुमन तथा 2 बेटे व दो बेटियां छोड़ गए हैं। बच्चे चारों शादीशुदा बताए जाते हैं। उनके निधन से स्वास्थ्य विभाग के लोग काफी गमगीन हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा में 6 माह के बच्चे समेत 12 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, शहर में छोटी बाजार समेत..

ये भी पढ़ेंः बांदाः दुर्घटनाओं में बालिका समेत 3 की दर्दनाक मौत