Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम अनुराग पटेल की दरियादिली से खिले गरीब बेसहारों के चेहरे

faces of poor destitute blossomed with generosity of Banda DM Anurag Patel, handed over keys of house

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (बांदा) : जिलाधिकारी अनुराग पटेल की दरियादिली ने आज एक गरीब दिव्यांग दंपती के चेहरों पर हमेशा के लिए मुस्कुराहट ला दी। उनको वो दे दिया, जो हर इंसान के जीवन का बड़ा सपना होता है। जी हां, बांदा डीएम अनुराग पटेल ने एक एक दिव्यांग दंपती राधा कुशवाहा तथा उनके पति राजबहादुर को घर आवंटन के कागज सौंपे।

दर-दर भटक रहा था दिव्यांग दंपती

दरअसल, इस दंपती पर जिलाधिकारी की खुद नजर गई। उनकी पीढ़ा को डीएम श्री पटेल ने समझा और महसूस किया। इसके बाद डीपीआरओ राकेश जैन से बात कर आवास की व्यवस्था करने को कहा।

ये भी पढ़ें : बांदा में अजब-गजब : सांप के काटने से गुस्साए किसान ने उसे गाजर-मूली की तरह खाया, फिर बजा उल्टा ढोल

डीपीआरओ ने तत्काल एक्शन लेते हुए चंद दिनों में काशीराम कालोनी में एक आवास चिह्नित किया। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित दिव्यांग दंपती को जिलाधिकारी श्री पटेल ने अपने कार्यालय में बुलाकर आवास के आवंटन के कागजात सौंपे। घर के कागज पाकर दंपती की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों ने जिलाधिकारी का दिल से आभार प्रकट किया। बाद में परियोजना अधिकारी राकेश जैन ने खुद हरदौली काशीराम कालोनी पहुंचकर उक्त आवास की चाबी दिव्यांग दंपती को सौंपी। इस मौके पर अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कानपुर में बड़ी घटना, पुलिस पर फायरिंग में दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, विवाद सुलटाने गया था फोर्स