Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस का जिला पंचायत के मुनीम से तहबाजारी लूट का खुलासा करने का दावा, खुरहंड निवासी दो गिरफ्तार

समरनीति न्यूज, बांदाः तकरीबन एक माह पूर्व पैलानी क्षेत्र के छनिहा डेरा के पास हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 22,245 रुपए बरामद किए गए हैं। लूट के रुपयों से खरीदा गया मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल ने प्रेसवार्ता में दी।

5 जून को हुई थी लूट की वारदात  

बताया कि 5 जून को महोबा के कबरई निवासी मुनीम कुलदीप तिवारी से खदानों का तहबाजारी का रुपए लूट लिया गया था। यह वारदात छनिहा डेरा के पास हुई थी। पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाशों की पहचान अनूप तिवारी, पवन तिवारी निवासी खुरहंड (गिरवां) के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया है कि सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक पैलानी दिनेश सिंह और सर्विलांस सेल इंचार्ज नीरज कुमार ने संयुक्त टीम बनाकर कर्मचारियों के साथ घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से लूट का कुछ रुपया भी बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ेंः बांदा शहर में लूट की दुस्साहसिक वारदात, रोडवेज के पास चाकू मारकर युवक से नगदी-मोबाइल लूटा