Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ कर्मियों ने उठाई आवाज, ज्ञापन सौंपकर दी हड़ताल की चेतावनी

संयुक्त स्वास्थ संविदा कर्मचारी ।

समरनीति न्यूज,बांदाः संविदा स्वास्थकर्मी अपनी एक दिवसीय मांगों को लेकर आगामी 28 अक्टूबर को धरना देंगे। इन मांगों को लेकर स्वास्थ कर्मचारियों ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इन लोगों को शिकायत है कि विभागीय प्रमुख सचिव ने आउटसोर्सिंग नियमावली लागू करने तथा समान कार्य का समान वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया था। इसको पूरे 3 माह हो चुके हैं लेकिन अबतक कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ है। 

वेतन बढ़ोत्तरी व छुट्टियों को लेकर हैं मांगें  

संविदाकर्मियों ने कहा है कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को तैयार हैं। किसी भी समय हड़ताल पर जा सकते हैं। विभिन्न अवकाश तथा न्यूनतम वेतन 18000 करने समेत पांच सूत्रीय मांग पत्र पर उचित आदेश जारी करने की मांग की है। 

ये हैं कर्मचरियों की मांगें

  • सभी कर्मचारी विभागीय संविदा पर समायोजित किए जाएं। ठेका व्यवस्था समाप्त हो।
  • समान कार्य व समान वेतन संबधी माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेश का लागू हों। 
  • केंद्र सरकार के अधिनियम न्यूनतम वेतन 18000 की व्यवस्था लागू हो, ताकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कम से कम 18000 वेतन मिल सके।
  • एनआरएचएम की तरह ही वर्ष में 20 आकस्मिक 16 चिकित्सीय अवकाश तथा महिला कर्मीयों को छह माह का प्रसूति अवकाश दिया जाएं। 
  • आउट सोर्सिंग व्यवस्था की नियमावली बनाई जाए। साथ ही 60 वर्ष तक नौकरी सुरक्षित की जाए।