Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में थाने के सरकारी आवास में कानपुर के सिपाही की मौत

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के गिरवा थाने में तैनात कांस्टेबल की उनके सरकारी आवास में हालत बिगड़ गई। पत्नी की सूचना पर थाना पुलिस के लोग उनको अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि गिरवां से जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। दरअसल, कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र के गांव करबिघवा निवासी कांस्टेबल सुरेश सिंह राजावत (45) गिरवां में तैनात थे।

हार्टअटैक की आशंका 

थाने के सरकारी आवास में ही उनका परिवार भी रहता था। बीती रात वह ड्यूटी करके अपने आवास पर पहुंचे। रात में सोते वक्त उनकी हालत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद पत्नी ने मदद के लिए बाकी पुलिस कर्मियों को सूचना दी। थाना पुलिस लेकर जिला अस्पताल पहुंची। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, चित्रकूट मेला ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। सिपाही के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में महिला सिपाही की थाने में मौत मामले में तत्कालीन एसपी, एएसपी तथा एसओ समेत 8 पुलिस वालों पर मुकदमे के आदेश