Wednesday, May 22सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में स्याही फैक्ट्री मालिक की पत्नी से चेन लूट, धरी रह गई पुलिस की चौकसी

समरनीति न्यूज, कानपुरः पुलिसिया चौकसी के तमाम दावे उस वक्त धरे रह गए जब कानपुर पुलिस की मौजूदगी में एक लुटेरे ने स्याही व्यापारी की पत्नी से सोने की चेन लूट ली। चौंकाने वाली बात यह है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने लुटेरे को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन फिर भी वह भागने में कामयाब रहा। यह हाल तब है जब मंदिर के आसपास पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से तैनात थे।

किदवई नगर में मंगलवार शाम हुुई घटना 

लूट की यह घटना मंगलवार शाम को किदवई नगर में सोटेबाबा हनुमान मंदिर के पास हुई। किदवई नगर निवासी मनोज जैन की दादानगर में स्याही बनाने की फैक्ट्री लगी है। आज वह पत्नी मीना जैन के लेकर कार से बुढ़वा मंगल पर सोटेबाबा हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान कार से उतरकर उनकी पत्नी दर्शन जाने को मंदिर की ओर बढ़ीं। तभी हेलमेट लगाए बाइक सवार लुटेरे ने उनके गले में पड़ी चेन पर झपट्टा मार दिया। महिला शोर मचाती रहीं और लुटेरा चेन लेकर फरार हो गया।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में बैंक के बाहर दिनदहाड़े सेल्समैन से लूटे 1.20 लाख

ये भी पढ़ेंः कानपुर में दिनदहाड़े भाजपा नेता समेत दो लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या