Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा ने कसी अपने प्रवक्ताओं की लगाम, भड़काऊ बयान देने वाले 38 नेताओं की लिस्ट तैयार..

BJP4UP : BJP President Nadda gave a hint, tickets will be cut for non-performing ministers and MLAs

मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो : नुपुर शर्मा मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों के हमले और विरोध के बाद बैकफुट पर नजर आ रही भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं की लगाम कसी है। सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने भड़काऊ बयान देकर पार्टी की छवि धूमिल करने वाले 38 नेताओं की लिस्ट तैयार भी कर ली गई है। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ताओं को विवादित बयान देने से बचने के निर्देश दिए हैं।

कुछ नेताओं को दी गई सख्त हिदायत

सूत्रों के अनुसार भाजपा ने भड़काऊ बयानबाजी करने वाले 38 नेताओं की लिस्ट तैयारी की है। इमें से 27 नेताओं को सख्त हिदायत दी गई है कि कुछ भी बोलने से पहले, यानी बयान देने से पहले पार्टी से अनुमति जरूर लें। सूत्र बताते हैं कि साक्षी महाराज, संगीत सोम, अनंत हेगड़े, गिरिराज सिंह, शोभा करंडलाजे, तथागत राय, प्रताप सिन्हा, विनय कटियार, महेश शर्मा, टी राजा सिंह, विक्रम सैनी जैसे नेताओं को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयान देने वाला माना गया है। साथ ही नुपुर शर्मा मामले में और पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी को लेकर होने वाली किसी भी डिवेट में हिस्सा न लेने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें : भाजपा ने नुपुर को किया निलंबित, जिंदल को बाहर, यह है नुपुर शर्मा का पहला रिएक्शन..