Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

अपडेट : झांसी में बांदा की नन्हीं बिटिया अंकिता का धमाल, जूनियर मिस इंडिया क्वीन का जीता खिताब

Banda's little daughter Sakshi Sahu won title of Junior Miss India Queen in Jhansi

समरनीति न्यूज, झांसी : हर साल की तरह एसके अकादमी ऑफ आर्ट सोसायटी ने बुंदेलखंड के कलाकारों को लेकर “मिस्टर, मिस, मिसेज, किड्स इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022” का आयोजन किया। ग्रांड फिनाले पंडित दीनदयाल सभागार में हुए इस आयोजन में काफी कलाकारों ने हिस्सा लिया।

टीवी कलाकार अमन वर्मा ने किया कलाकारों को सम्मानित

सभी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शानदार प्रस्तुति दी। साक्षी साहू ने सीनियर मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर का खिताब जिताया।

Banda's little daughter Sakshi Sahu won title of Junior Miss India Queen in Jhansi

उन्हें ट्रॉफी देते हुए विनर का ताज पहनाया। इस कंप्टीशन में दूसरे स्थान मिस प्रिया वर्मा रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर मिस अनमोल रहीं। साथ ही कुछ विनर को टाइटल भी दिए गए।

ये भी पढ़ें : बांदा में भागवत प्रसाद कैंपस में डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल चैंपियनशिप में भिड़ीं टीमें, बेटियां भी अव्वल..

इनमें मानसी, प्रिया और मुस्कान को बेस्ट अवार्ड दिया गया। जूनियर मिस इंडिया क्वीन कंप्टीशन में पहले स्थान पर मिस काशवी जयसवाल, दूसरे नंबर पर बांदा की बेटी मिस अंकिता गुप्ता, तीसरे पर मिस कीर्तिका गुप्ता रहीं। बताते चलें कि अंकिता गुप्ता बांदा के जेपी कंप्यूटर के मालिक जेपी गुप्ता की बेटी हैं।

Banda's little daughter Sakshi Sahu won title of Junior Miss India Queen in Jhansi

शिक्षा को बढ़ावा देने वालीं 121 मेधावी छात्राओं का भी सम्मान

इसके साथ ही कार्यक्रम में हमारी सोसायटी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 121 मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया। मुंबई से आए टीवी कलाकार अमन वर्मा ने इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया। टीवी कलाकार वर्मा ने कहा कि वह स्थानीय सोसाइटी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें आमंत्रित किया। कहा कि बुंदेलखंड खुद में एक ब्रांड है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. संदीप सराबगी अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति रहे। संचालन बेबी इमरान ने किया। कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र मिस्टर समीर खान ने सभी का आभार जताया।

ये भी पढ़ें : CM Yogi ने क्रिकेट में आजमाया हाथ, दिव्यांग टी-20 क्रिकेट का किया शुभारंभ