Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः मुख्यमंत्री राहत कोष में तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने दिए 1 करोड़, वेतन भी

Tindwari MLA Brajesh Prajapati donated 1 crore rupees and 1 month salary to Chief Minister Relief Fund.

समरनीति न्यूज, बांदाः हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपनी पार्टी के सभी विधायकों से अपनी-अपनी निधियों से 1-1 करोड़ रुपए तथा 1-1 माह का वेतन covid-19 फंड में देने की अपील की गई थी। इस अपील ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बांदा के तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने इसमें पहल करते हुए अपना खजाना खोला है। तिंदवारी विधायक आज मंगलवार को घोषणा करते हुए जिले के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। उन्होंने एक करोड़ रुपए व एक माह का वेतन देने की घोषणा की है।

निचले तबके को मदद का भरोसा दिलाया

बातचीत में विधायक प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश को कोरोना से बचाने को प्रयासरत हैं। मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही मुख्यमंत्री लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। इसी से उनको प्रेरणा मिली है। वे लगातार अपने क्षेत्र में समाज के निचले तबके लिए हर संभव मदद कर रहे हैं। तिंदवारी विधायक ने बताया कि उन्होंने अपना 1 माह के वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेज दिया है। साथ ही बांदा जिला विकास अधिकारी को पत्र भेजकर अपनी विकास निधि से 1 करोड़ रुपए तत्काल प्रभाव से covid-19 फंड में दान देने के लिए बांदा के जिला विकास अधिकारी को पत्र भेज दिया है। बताते चलें कि इससे पहले भी तिंदवारी विधायक प्रजापति ने 24 मार्च को विकास निधि से 5 लाख स्वास्थ्य विभाग को दिए थे।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में 12 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती, इलाका सील-ड्रोन से निगरानी शुरू

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर की बेटी ऐनम बनीं IPS, सीएम योगी ने बताया मुस्लिम लड़कियों का रोल मॉडल