Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

लर्निंग कैंप में दिव्यांग बच्चों को बांटी गईं कान की मशीनें, पाकर बच्चों के चेहरे खिले

बच्चों को उपकरण बांटते अधिकारी।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में पुलिस लाइन कैंपस में सुनने में पूरी तरह असमर्थ मूक, श्रवणवाधित छात्र-छात्राओं को निशुल्क कान की मशीनें बांटी गईं। यह वितरण एक सादे समारोह में किया गया।

लर्निंग कैंप का आयोजन 

कमिश्नरी कार्यालय के सामने स्थित लर्निग कैंप में मुख्य अतिथि मण्डलीय उप निदेशक अर्थ संख्या एसएन त्रिपाठी ने यह वितरण किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिनको कान की मशीन मिली हैं उनको एक तरह से नया जीवन मिला है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की।

ये भी पढ़ेंः ‘परिवर्तन’ ने देवी-देवताओं की लावारिस मूर्तियों का किया भू-विसर्जन, दिए 3 जरूरी संदेश

इस दौरान उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बीएसए नाथ, डीपीआरओ संजय यादव, जिला दिव्यांग जनसशक्तीकरण अधिकारी प्रीतिलता सिंह, रीता सिंह, डीसी आदि मौजूद रहे।