Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Banda Byelection : DDC और दो प्रधान के उपचुनाव में वोटों की बारिश

Banda by-election : DDC and two Pradhan's by-elections settled peacefully, voting fiercely

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में जिला पंचायत सदस्य और दो प्रधानों के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। गुरुवार को हुए मतदान में जमकर वोटिंग हुईं। वोटरों की देर शाम तक लंबी कतारें लगी रहीं। डीएम और एसपी ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। जसपुरा ब्लॉक के वार्ड नंबर 12 (जसपुरा प्रथम) सीट के लिए मतदाताओं ने उत्साह से वोटिंग की। अब 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हैं। इसी तरह कमासिन ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरायां में प्रधान पद के लिए 2577 वोटरों में 1689 (64.54 फीसदी) ने वोट डाले। नरैनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामनगर निस्फ में प्रधान पद के लिए 65 फीसदी वोटिंग की जानकारी मिल रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा : यहां मंत्री के क्षेत्र में बैकफुट पर BJP, सरकार के 100 दिन और आत्मविश्वास शून्य !