Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में काल बनकर दौड़ी 108 एंबुलेंस ने ली दो बाइक सवार युवकों की जान, एक ने मौके पर, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

बांदा में हादसे के बाद एंबुलेंस और उसके नीचे दबा युवक।

समरनीति न्यूज, बाँदाः मरीजों को कभी समय पर इलाज को न मिलने वाली बांदा की 108 एंबुलेंस सेवा की गाड़ी आज काल बनकर दौड़ी। एंबुलेंस चालक की लापरवाही और घोर गैरजिम्मेदारी के चलते बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक किसान है। बताया जाता है कि हादसा बिसंडा थाना में अतर्रा रोड पर स्थित धर्म सिंह का पुरवा के पुनाहुर के पास शुक्रवार सुबह हुआ। वहां 108 एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बिसंडा रोड पर हुआ हादसा  

बताते हैं कि बिसंडा थाना क्षेत्र में राधेश्याम कुशवाहा (25)  पुत्र बालकृष्ण निवासी प्रधान का पुरवा, अपने साथी संतोष यादव (23) वर्ष पुत्र  भाऊराम निवासी सरदार का पुरवा पुनाहुर  मोटरसाइकिल से भरतकूप जा रहे थे। ये दोनों जैसे ही पुनाहुर के पास पहुंचे तभी अतर्रा की तरफ से जा रही 108 एंबुलेंस के चालक ने गलत साइड से तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए बाइक में सामने से टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ेंः सनसनीखेज खुलासे के बाद बरेली जेल में शिफ्ट होगा माफिया अतीक अहमद, देवरिया डिप्टी जेलर समेत कई सस्पेंड

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवकों को संभलने का मौका नहीं मिला। दोनों एंबुलेंस के नीचे आकर दूर तक घिसटते चले गए। राधेश्याम की मौके पर ही बुरी तरह से घायल हालत में मौत हो गई। जबकि संतोष यादव को आनन-फानन में आसपास के लोग उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (बिसंडा) ले गए।

दर्दनाक ढंग से हुई मौतें  

वहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान संतोष ने भी दम तोड़ दिया। बताते हैं कि संतोष किसान थे और उनके चार पुत्र हैं। पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे का शिकार हुए दो कांस्टेबिलों के बेटे, एक की मौके पर मौत व दूसरा रेफर

उधर, बताते हैं कि हादसे में मारे गए मृतक राधेश्याम अपने पिता की अकेली संतान थी। अभी लगभग डेढ़ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। उनकी पत्नी सुमन का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों पति-पत्नी बाहर मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। हाल ही में त्यौहार पर घर आए थे। थाना प्रभारी का कहना है कि एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया है। चालक की तलाश की जा रही है। वहीं एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया गया है।