Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

जागरूकता : बांदा में स्कूली बच्चों को DM ने खिलाई फाइलेरिया की दवाई

Awareness : DM administered filariasis medicine to school children in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के मौके पर डीएम दुर्गा भाक्ति नागपाल ने बच्चों को खुद फाइलेरिया की दवाई खिलाई। डीएम ने छात्रा भान्वी सिंह और उन्नति गुप्ता को फाइलेरिया की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बीमारी हाथी पांव के नाम से भी जानी जाती है।

डीएम ने जागरूकता पर भी दिया जोर

इसके प्रति हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। बीमारी से बचाव के लिए मच्छरदानी, साफ-सफाई और कहीं भी गंदे पानी का इकट्ठा न होने देने को कहा।

ये भी पढ़ें : बांदा में शादी के 26वें दिन दुल्हन ने लगाई फांसी, छानबीन में जुटी पुलिस

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी को विद्यालय प्रबंधक संत कुमार गुप्ता ने स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया। विद्यालय के मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि स्कूल के कुल 372 बच्चों को फाइलेरिया की दवाएं खिलाई गईं।

ये भी पढ़ें : बांदा में ई-रिक्शा चालक ने बुजुर्ग सवारी पर हमला कर जान ली, 19 को बेटे की शादी..