Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में 6 और कोरोना पाॅजिटिव, कुल 113 हुए

8 more corona positive patients found in Kanpur
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर में 6 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 113 हो गई है। इनमें ज्यादातर पाॅजिटिव लोग कुली बाजार के हैं। शुक्रवार को आई कोरोना जांट रिपोर्ट में भी पाॅजिटिव आए कुल में 6 में से 5 कुली बाजार के हैं। वहीं एक पाॅजिटिव मामला रेल बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर मोहल्ले से सामने आया है।

कुली बाजार से मिले सबसे ज्यादा मामले 

बताया जाता है कि कुली बाजार में आज जहां कोरोना पाॅजिटिव केस मिला है, उसी इलाके में स्थित मस्जिद से पहले भी एक पाॅजिटिव केस मिल चुके हैं। बता दें कि कुली बाजार शहर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है। बीते दिनों से लगातार कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी कानपुर में सुबह 8 पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। सरकार कोरोना पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपीः मासूम ने रोती आंखों से देखा मां का कत्ल, फिर रो-रोकर बताई भयानक दास्तां

ये भी पढ़ेंः कानपुर लाॅकडाउनः नहीं सुधरे लोग तो पुलिस ने उतारी आरती, खाने को दिया केला