Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

लाॅकडाउनः बांदा सिटी मजिस्ट्रेट की रमजान पर अपील, घरों में पढ़ें नमाज

Lockdown: Banda City Magistrate appeals on Ramadan read Namaz from homesसमरनीति न्यूज, बांदाः जिले में तीन कोरोना पाॅजिटिव मामले मिलने के बाद प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। हर स्तर पर चौकसी बरती जा रही है। लाॅकडाउन का लगातार पालन कराया जा रहा है। आज नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि सभी लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करें। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा है कि कल शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में मुस्लिम भाइयों से अपील है कि रोजे में नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ें।

सिटी मजिस्ट्रेट ने की अपील

सावधानी रखें और लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करके अपना और खुद का ख्याल रखा जा सकता है। कोरोना को हराया जा सकता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा है कि जिले में धारा-144 लागू है। साथ ही माहमारी एक्ट भी लागू है। यानि चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। वहीं परिवारों के लोग भी एक स्थान पर पास-पास जमा न हों। इससे संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना ऐसा संकट है जिससे घर रहकर ही बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः बांदाः हार्पर क्लब मामले में प्रशासन का तगड़ा एक्शन, 4 की सदस्यता खत्म, FIR के आदेश

ये भी पढ़ेंः बांदा में कोरोना पाॅजिटिव के गांव ‘माचा’ में घर-घर स्क्रीनिंग शुरू