Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने नए पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

press meet in jamshedpur, jharkhand
एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक के बाद नए साथियों के साथ पदाधिकारी।

समरनीति न्यूज, नेशनल डेस्कः एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने राष्ट्रीय सचिव पी.के. बाजपेयी और झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया का होटल साऊथ पार्क में स्वागत किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता नवनियुक्त कोल्हान उपाध्यक्ष नागेंद्र शर्मा ने की। उन्होंने दोनों राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के क्रियाकलापों की भी सराहना की। इसके साथ प्रदेश महासचिव श्रीनिवास सुमन ने पुराने पदाधिकारियों की प्रोन्नति देते हुए उनको प्रमाणपत्र सौंपा है। इस दौरान गौतम ओझा को कोल्हान प्रभारी, चरणजीत सिहं को कोल्हान अध्यक्ष, नागेन्द्र शर्मा, अमित मिश्रा और कालीचरण को उपाध्यक्ष बनाया गया है। बिजेन्द्र कुमार को पू. सिंहभूम (शहरी) का जिलाध्यक्ष और मनोज कुमार सिंह को महासचिव बनाया गया है।

welcome ot pritam bhatia in press meet jharkhand
एसोसिएशन के सचिव प्रीतम सिंह भाटिया को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते पदाधिकारी।

शंकर गुप्ता को पू. सिहभूम(ग्रामीण) का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कार्यक्रम में झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक्रीडेशन, आवास, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि को लेकर आंदोलन की बात कही है। उन्होंने कहा कि राज्य में एड्हॉक एक्रिडेशन कमेटी में  परिवर्तन की आवश्यकता है और कई बार पत्राचार के बाद भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रमंडलों में प्रेस क्लब की स्थापना पर सरकार की तारीफ भी की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साहित्यिक रचना सन अस्सी के लेखक और संपादक डॉ मिथलेश चौबे और कवि अमरेंद्र तिवारी को भी प्रदेश महासचिव श्रीनिवास सुमन ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान अध्यक्ष चरणजीत सिहं ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार विकास श्रीवास्तव, दिलेश्वर राव,लक्ष्मण प्रसाद, अशोक कुमार, नागेन्द्र कुमार, मनमोहन, सुरजन, मो. अखलाक, प्रियरंजन वाजपेयी सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।