Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

जम्मू में बस स्टैंड पर आतंकवादियों ने किया ग्रैनेड हमला, 1 की मौत और 28 लोग घायल

Jammu grande attack
जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले के बाद मौजूद सुरक्षाकर्मी।

समरनीति न्यूज, डेस्कः गुरुवार को आतंकियों ने जम्मू में बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया। इसस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 28 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों की 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षाकर्मियों ने की इलाके की घेराबंदी  

उधर, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भांमरे ने कहा कि स्थानीय एजेंसियां इस घटना की जांच कर रही हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियों को जरूरी कदम उठाने की छूट दी गई है। इस मामले में आईजीपी जम्मू ने बताया है कि उत्तराखंड के एक युवक की मौत हो गई है। आईजीपी जम्मू एमके सिन्हा ने जानकारी दी है कि कि इस ग्रेनेड अटैक में करीब 28 लोग जख्मी हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः  भारत के साथ आए अमेरिका-फ्रांस और ब्रिटेन, यूएन में आतंकी मसूद के खिलाफ लाए प्रस्ताव

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस-सुरक्षाबलों ने बस अड्डे को घेर लिया है और छानबीन जारी है। बताते चलें कि जम्मू इलाके में अमूमन ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं। लिहाजा सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है।